शिमला।जिला पुलिस ने लापता बच्चो को ढूंढने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शिमला से लापता नाबालिक 16 साल की लकड़ी को बंगाल से रेस्क्यू किया है। यह नाबालिक लड़की 13 सितंबर से शिमला से लापता थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 13 सितंबर से शिमला से लापता हो गयी थी,लड़की के पिता ने बेटी की लापता होने की सूचना पुलिस को दी
पुलिस ने गम्भीरता से जांच शुरू की ओर हिमाचल के साथ ,साथ बाहरी राज्य में जांच शुरू की । पुलिस को जल्द ही नाबालिक लापता लडक़ी के बंगाल में होने की सूचना मिली
शिमला पुलिस ने टीम बना कर पंचिम बंगाल से नाबालिक।लकड़ी को रेस्क्यू करने में सफलता मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
पपुलिस सभी पहलुओं को जांच कर रही कि नाबालिक लकड़ी पश्चिम बंगाल कैसे पहुंची और क्या पहले भी इस वहा लडकिया गयी है।
इस संबंध में डीएसपी हेडक़वाटर कमल वर्मा ने बताया कि शिमला से मिसिंग नाबालिक लकड़ी को पश्चिम बंगाल से रेस्क्यू किया गया है।पुलिस मामले कि जांच कर रही है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा