September 17, 2024

शिमला से लापता नाबालिक लकड़ी ,पुलिस ने पश्चिम बंगाल से की रेस्क्यू

Featured Video Play Icon
शिमला।जिला पुलिस ने लापता बच्चो को ढूंढने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शिमला से लापता नाबालिक 16 साल की   लकड़ी को बंगाल से रेस्क्यू किया है। यह नाबालिक लड़की 13 सितंबर से शिमला से लापता थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 13 सितंबर से शिमला से लापता हो  गयी थी,लड़की के पिता ने बेटी की लापता होने की सूचना पुलिस को दी
पुलिस ने गम्भीरता से जांच शुरू की ओर हिमाचल के साथ ,साथ बाहरी राज्य में जांच शुरू की । पुलिस को जल्द ही नाबालिक लापता लडक़ी के बंगाल में होने की सूचना मिली
शिमला पुलिस ने टीम बना कर पंचिम बंगाल से नाबालिक।लकड़ी को रेस्क्यू करने में सफलता मिली है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है
पपुलिस सभी पहलुओं को जांच कर रही कि नाबालिक लकड़ी पश्चिम बंगाल कैसे पहुंची और क्या पहले भी इस वहा लडकिया गयी है।
इस संबंध में डीएसपी हेडक़वाटर  कमल वर्मा ने बताया कि शिमला से मिसिंग नाबालिक लकड़ी को पश्चिम बंगाल से रेस्क्यू किया गया है।पुलिस  मामले कि जांच कर रही है।

About Author