December 13, 2024

संजोली एटीएम तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने दो नाबालिक लड़को को किया गिरफ्तार

शिमला। उपनगर संजौली में ए.टी.एम. तोडफ़ोड़ व चोरी के प्रयास होने के मामले में पुलिस ने  दो नाबालिगों को पकड़ा है। नाबालिग के शीघ्र ही मां-बाप को पुलिस थाने में बुलाएगी और इससे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नाबालिग को पुलिस ने शिमला में ही पकड़ा है। पुलिस को युवक को पकडऩे में यह कामयाबी सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर मिली है। पुलिस ने संजौली में युकों बैंक के ए.टी.एम. सहित जिस जिस रास्ते से युवक गुजर रहा था वहां पर की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली थी। नाबालिग से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इसने ऐसा कदम क्यों उठाया है। सी.सी.टी.वी. फुटेज में दो लोगों के चेहरे नजर आए थे। ऐसे में पुलिस ने अब दोनों नाबालिग को पकड़कर मामले को सुलझा लिया है। इन्होंने ए.टी.एम. तोडफ़ोड़ के साथ कैश चेारी करने के प्रयास किए थे। गौरतलब है कि संजौली में इससे पहले भी 9 सितंबर 2021 को एस.बी.आई. के ए.टी.एम. में तोडफ़ोड़ कर चोरी के प्रयास हुए थे। वहीं उसे पहले भी सितंबर 2020 में एक बार एस.बी.आई. के ए.टी.एम. में चोरी के प्रयास हुए थे। संजौली में बार बार हो रहे चोरी के प्रयास को लेकर पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही अन्य शातिरों का भी पता लगाया जाएगा। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है।
डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने संजौली में ए.टी.एम. तोडफ़ोड़ व चोरी के प्रयास मामले में दो नाबालिग को पकड़ा है। एक को पुलिस पहले पकड़ चुकी थी दूसरे नाबालिग को भी अब पकड़ लिया है। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।

About Author