शिमला: देश में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है आये दिन शातिर भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बना रहे है। ताजा मामले में बालूगंज थाना के अंतर्गत एटीएम में कार्ड बदलकर एक ब्यक्ति के साथ 42,000 रुपय की ठगी की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार । शोघी निवासी नंदलाल ने पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत दर्ज करवाई है कि 2 जुलाई को जब वह एटीएम में था तभी 3 लोग एक गाड़ी नंबर डीएल 1एसीडी-8197 में बैठे कर आये और
एटीएम में घुस आए।। उन तीनो ने उन्हें बेलेंस चेक करने को सहायता के लिय कहा और एक ब्यक्ति ने उनका एटीएम बदल लिया ।।बाद में उन्हें पता चला कि उनके खाते से 42,000 रुपये की ठगी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस कर ही लोगो को जागरूक
सायबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लोगो को जागरूक रहने को कहती आयी है लेकिन बाबजूद इसके लोग लापरवाही बरतते जा रहे है।
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े