शिमला :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला दौरे पर है इस दौरान वह रिज मैदान शिमला व जाखु मन्दिर टहलने निकले इस दौरान हज़ारों की भीड़ उनकी एक झलक के लिए उमड़ी, रामनाथ कोविंद ने रिज पर आम लोगों से बात की और सरल स्वभाव से कहा मेरी वजह से आपको कोई तकलीफ तो नहीं हुई आप लोग आनद ले रहें है ना इसके साथ साथ उन्होंने परिवार के साथ पॉप कॉर्न का आनंद लिया और बच्चों को पास बुला कर उनके साथ फोटो खींचा, लोग हज़ारों की तादाद मे उन्हें देखने के लिए उमड़े और बार बार लोगों से पूछते रहें कोई तकलीफ तो नहीं हुई |
More Stories
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की
शिमला के संजौली में लगाए गए सनातन सब्जी वाला के बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने की खरीदारी की अपील
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन