October 13, 2024

राष्ट्रपति पहुंचे रिज मैदान शिमला घूमने, लोगों से कहा आपको मेरे यहां आने से कोई तकलीफ तो नहीं हुई, परिवार के साथ पॉप कॉर्न का लिया आनंद ;

 शिमला :राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद शिमला दौरे पर है इस दौरान वह रिज मैदान शिमला व जाखु मन्दिर टहलने निकले इस दौरान हज़ारों की भीड़ उनकी एक झलक के लिए उमड़ी,  रामनाथ कोविंद ने रिज पर आम लोगों से बात की और सरल स्वभाव से कहा मेरी वजह से आपको कोई तकलीफ तो नहीं हुई आप लोग आनद ले रहें है ना इसके साथ साथ उन्होंने परिवार के साथ पॉप कॉर्न का आनंद लिया और बच्चों को पास बुला कर उनके साथ फोटो खींचा, लोग हज़ारों की तादाद मे उन्हें देखने के लिए उमड़े और बार बार लोगों से पूछते रहें कोई तकलीफ तो नहीं हुई |

About Author