शिमला :जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी यह कम नहीं हो रहा है बल्कि अब युवा इस की जाल में फंसते जा रहे हैं आए दिन पुलिस युवकों को नशे के सामान के साथ पकड़ रहे हैं ताजा मामले में पुलिस ने गुरुवार देर शाम बिलासपुर से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस में चेकिंग के दौरान एक 20 साल के युवक से 19 ग्राम चिट्टा पकड़ा है वही जुंगा रोड पर भी पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग के दौरान एक 23 साल के युवक से 6 ग्राम चिट्टा पकड़ा है पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस की गश्त कर रही टीम को सूचना मिलेगी बिलासपुर से शिमला आ रही एक बस मैं एक युवक चिट्ठा लेकर आ रहा है पुलिस ने बिलासपुर से शिमला आ रही एचआरटीसी बस नंबर एचपी 25 ए_ 18 82 की सरोग के पास मोड़ पर जब बस की तलाशी ली तो उसमें से एक गौरव नाम के 20 साल के युवक से19.52 ग्राम चिट्टा मिला पुलिस ने युवक से पूछताछ की किया कहां से ला रहा है लेकिन युवक ने कुछ नहीं बताया पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है वहीं दूसरी ओर गुरुवार देर शाम जुंगा रोड पर पुलिस ने एक गाड़ी नंबर एचपी 63 ए-9293 की जब तलाशी ली तो उसमें से रितिक शर्मा से 6.74ग्राम चिट्टा पकड़ा पुलिस नहीं युवक से पूछताछ की लेकिन जब कोई संतोष ने जवाब नहीं दिया पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह से पुलिस लगातार चिट्टा और चरस पकड़ रहे हैं पुलिस ने बीते सप्ताह भी मशोबरा में कुछ युवकों को चिट्ठा भेजते हुए पकड़ा था जबकि एक युवक फरार हो गया था
More Stories
शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज