October 18, 2025

अनशन पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक, CAS पर लगी रोक हटाने के साथ समय पर वेतन की कर रहे मांग।

Featured Video Play Icon
अनशन पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक, CAS पर लगी रोक हटाने के साथ समय पर वेतन की कर रहे मांग।
शिमलाहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक 24 घंटे के अनशन पर बैठे हैं। यह अनशन विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ के बैनर तले किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास ने बताया कि शिक्षक CAS पर लगायी गई रोक तुरंत हटाने और साल 2016 से लंबित डीए एरियर जारी करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं। साथ ही शिक्षकों ने प्रदेश सरकार से विश्वविद्यालय को मिलने वाले 152 करोड़ रुपए का अनुदान भी एकमुश्त जारी करने की मांग की है।
संघ अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास ने कहा कि हाल ही में बैंक से ओवरड्राफ्ट पर ब्याज के बदले वेतन देने के बारे में विचार किया जा रहा है, जिसका शिक्षक कल्याण संघ विरोध करता है। उन्होंने बताया कि हर महीने अनुदान देने में देरी से शिक्षकों की छवि पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा संघ ने विश्वविद्यालय प्राध्यापकों के लिए दो नए आवासीय भवनों के निर्माण की मांग भी उठाई है। यही मांग शनिवार को होने वाली ईसी बैठक में भी रखी जाएगी।

About Author