शिमला :सेब से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में पिकअप सवार दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। हादसा आज तड़के ठियोग थाना क्षेत्र के तहत लीलुपुल के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और हताहतों व घायल को खाई से निकाला गया। घायल को नाजुक हालत में आईजीएमसी रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक बोलेरो पिकअप (HP30A-0292)में दो सगे भाइयों समेत 3 लोग सवार थे। वे पिकअप में सेब लादकर चौपाल से फल मंडी शिमला की ओर जा रहे थे। तड़के करीब 3:00 बजे लीलुपुल में पेट्रोल पंप के पास पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों ने गिरने की आवाज़ सुनकर पुलिस को हादसे की सूचना दी। इस दुर्घटना में मारे गए दो सगे भाइयों की पहचान 33 वर्षीय प्रताप सिंह और 27 वर्षीय अनूप सिंह पुत्र कांशीराम निवासी गांव बागड़ा तहसील ठियोग के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम दीपक (15) है और वह चियोग का रहने वाला है। पिकअप को प्रताप सिंह चला रहा था।

More Stories
अनशन पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक, CAS पर लगी रोक हटाने के साथ समय पर वेतन की कर रहे मांग।
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव