शिमला। शिमला के उपमंडल ठियोग में एक हत्या का मामला सामने आया है यहां पर एक व्यक्ति की पीट,पीट कर हत्या कर है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
ठियोग में एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने जेसीबी चालक की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को चंद घण्टों में गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस थाना ठियोग में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 7 अप्रैल शाम करीब 5 बजे की है।स्थानीय व्यक्ति कुलदीप सिंह 47 निवासी बासा सैंज ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि जेसीबी चालक रवि उनकी दुकान पर आया था। वह अक्सर उनकी और अनिल की वर्कशॉप पर आता रहता था। रवि जैसे ही अनिल की वर्क शॉप में गया तो उसके वहां जाने के 5-7 मिनट बाद अनिल की दुकान से शोर सुनाई दिया ।
ऐसे में जब कुलदीप बाहर निकला तो देखा कि अनिल फोन पर किसी से बात कर रहा था और कह रहा था कि उसने एक व्यक्ति को मार डाला है। अनिल की दुकान के बाहर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि रवि शटर के पास रखी क्रेट के नजदीक फर्श पर पड़ा था और फर्श पर काफी खून बिखरा हुआ था। जिसके बाद शोर सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। अनिल और अन्य लोगों ने रवि को उसकी कार (HP31B-8314) में डाला और छैला की तरफ ले गए।
उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि रवि को ठियोग अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी थी डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।
वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अनिल ने अपनी वर्कशॉप में रखे औजारों से रवि पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
More Stories
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज
जाखू मंदिर में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, हनुमान जी की मूर्ति की होगी मुरम्मत, नया लंगर हाल ओर जूता घर बनेगा,ट्रस्ट कमेटी की बैठक में लिया फैसला
गौ हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई: हिमाचल और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मास्टरमाइंड गिरफ्तार