January 26, 2025

नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से शादी का झांसा दे कर दुष्कर्म,  पीड़ित गर्भवती

शिमला जिला शिमला में महिलाओं और यूथ के साथ दुष्कर्म के मामले थम नहीं रहे हैं आज दिन नाबालिक लड़कियों यूतियों के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामले में। शिमला में ननर्सिंग कॉलेज छात्र ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है पीड़ित छात्रा ने अंबाला से जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है पुलिस मामले में जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार। पीएस अंबाला से जीरो एफआईआर के रूप में प्राप्त  शिकायत पर शिमला।में।मामला दर्ज हुआ है पीड़ित ने  जिसमें आरोप लगाया  है कि वर्ष 2023 में वह  नर्सिंग कॉलेज  शिमला में पढ़ रही थी, वहा वह  दीपांशु नामक एक व्यक्ति के संपर्क में आई, जिसने उसे झूठी शादी का भरोसा देकर उसके साथ गलत काम किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। वह उसे चोट पहुंचाने के इरादे से उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और मारता था। साथ ही उसने ऐसे सभी काम किए जिससे उसका अपमान हुआ।

About Author