December 16, 2024

शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं

 

शिमला सर्दियां शुरू होते ही आगजनी के मामले बढ़ने लगे हैं। आए दिन आग लगने के मामले समाने आ।रहे हैं। ताजा मामले में शिमला जिला के नारकंडा में BDO दफ्तर के स्टोर में भीषण आग की घटना पेश आई है। इसमें 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोगों व दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार देरशाम का साढ़े चार से 5 पांच बजे के बीच की बताई जा रही है। जब अचानक BDO दफ्तर के साथ तीन के चादरों से बने स्टोर में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरा स्टोर जलकर राख हो गया है। शुरुआती सूचना के अनुसार इस घटना में BDO का दफ्तर करीब 20 साल पुराना रिकॉर्ड जल गया है। स्टोर में आग भड़कने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी ।जिसके बाद दमकल विभाग ने मोके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है फिलहाल आग के लगने के कारणों पता नही चल पाया है। पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About Author