शिमला।शिमला जिला के जुब्बल में आज सुबह हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। घायलों को उपचार के लिए जुब्बल लाया गया है।
सूचना के अनुसार, यह बस जुब्बल के कुडू से गिल्टाड़ी के लिए जा रही थी। हादसे के वक्त ड्राइवर-कंडक्टर समेत बस में कुल सात लोग सवाल थे। इनमें बस के चालक-परिचालक सहित लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल है। स्थानीय लोग और पुलिस घायलों को रेस्क्यू में जुट गए है।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*