October 22, 2024

कोटखाई के डीएवी कॉलेज के प्रांगण में मनाया स्वतंत्रता दिवस

शिमला। आजादी का अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज जिला शिमला के कोटखाई में डीएवी काॅलेज के प्रागंण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहुउद्देशीय एवं ऊर्जा तथा गैर पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोत मंत्री सुखराम चौधरी ने काॅलेज प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा आकर्षक परेड की सलामी ली।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के नेतृत्व में प्रदेश ने उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 27 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन की क्षमता है, जिसमें से 23 हजार 500 मेगावाट क्षमता दोहन योग्य है। उन्होंने बताया कि 10 हजार 756 मेगावाट क्षमता का दोहन विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत कर लिया गया है, जिसमें राज्य क्षेत्र में 765.92 मेगावाट, संयुक्त उपकरण अथवा केन्द्रीय क्षेत्र में 7757.73 मेगावाट, निजी क्षेत्र में 2373.75 मेगावाट, यमुना बेसिन परियोजनाओं में भागदारी से 131.57 मेगावाट और रंजीत सागर डैम परियोजना में भागीदारी से 27.60 मेगावाट शामिल है।
उन्होंने बताया कि 158 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में वाॅल्टेज बढ़ाने की कार्य योजना क्रियान्वित की जा रह है।

About Author