शिमला।जिला शिमला में महिलाओ के प्रति अपराध थम नही रहे है। अब शहर के मंदिर में भी महिलाओ से छेड़खानी के मामले सामने आने लगे है। ताजा मामले में
– प्रदेश की राजधानी शिमला के शिवकुटी मंदिर में एक युवती से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के आरोप मंदिर के पुजारी पर लगे हैं। शिमला पुलिस ने बालूगंज थाना में पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिमला के I बस अड्डे के साथ लगते शिवकुटी रामनगर मंदिर में शिमला में बी-कॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा पिछले कल (रविवार) को सेवा करने के लिए गई थी। इस दौरान मंदिर के पुजारी भगवती प्रसाद कमोटी ने उससे अश्लील हरकतें की और गंदे-गंदे इशारे किए। युवती के अनुसार मंदिर का पुजारी पहले भी झाड़-फूंक के बहाने भी कई बार हरकतें करता रहा है। पुजारी ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं मंदिर का पुजारी उत्तराखंड के गढ़वाल का रहने वाला बताया जा रहा है। वह काफी समय से शिवकुटी मंदिर में पुजारी है और वह परिवार के साथ शिमला में रहता है। पुलिस जल्द युवती के बयान दर्ज कर आरोपी पुजारी को पूछताछ के लिए बुलाएगी।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया की युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
- गौरतलब है कि 6 महीने पहले संकट मोचन मंदिर के पुजारी पर एक महिला ने दूष्कर्म करने का आरोप लगाया था उसके बाद पुजारी ने भी क्रोस एफआईआर दर्ज करवाई थी और पुजारी के पद से त्यागपत्र दे दिया था। इससे पहले भी कई मंदिरों में पुजारी पर महिलाओं से छेड़खानी करने के आरोप लग चुके है
More Stories
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत
एसजेवीएन ने एसएचआरएम इंडिया एचआर अवार्ड्स 2024 में एचआर उत्कृष्टता के लिए दो अवार्ड हासिल किए