शिमला।जिला शिमला में आज जीने के मामले थम नहीं रहे हैं आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है वहीं लोगों को भी काफी परेशानी उठाने पड़ रही है ताजा मामले में उपमंडल रोडू के टिकर में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है पुलिस मामले में जांच कर रही है पर आप जानकारी के अनुसार आज समय करीब 5: 15 बजे पुलिस चौकी टिकर मे सूचना प्राप्त हुई ।कि ग्राम पंचायत शरोंथा के गांव ब्रेष्टू मे दयानन्द के मकान में आगजनी की घटना हुई हैं ।
सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने शुरू किया बताया जा रहा है कि तेज हवा होने से आप फैलती गई और पूरी बिल्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया स्थानीय लोगों ने जब दयानंद के मकान से धुआं उठता देखा तो मौके पर जाकर देखा तो वहां आग लग रही थी स्थानीय लोगों ने खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया और अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी लेकिन आग इतनी भयानक थी कि तेजी से फैलती गई और पूरा भवन जलने लगा हालांकि अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया और अन्य जगह आग फैलने से रोका और आग पर काबू पाया जिस स्थान पर आग लगी वहां पर रास्ता काफी तंग था जिससे अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में भी परेशानी हुई आंख से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका जायजा लिया जा रहा है फिलहाल आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
More Stories
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत
एसजेवीएन ने एसएचआरएम इंडिया एचआर अवार्ड्स 2024 में एचआर उत्कृष्टता के लिए दो अवार्ड हासिल किए