प्रदेश सचिवालय में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, मंत्री रोहित ठाकुर ने बेटे के पहली बार हॉस्टल जाने को बताया बैठक से जल्दी उठकर जाने और आने को वजह

शिमला हिमाचल प्रदेश में जारी राजनीतिक हलचल के बीच प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में हुई. इस दौरान 50 से ज्यादा एजेंडा पर चर्चा हुई. हालांकि सुर्खियां तब बनी जब जगत सिंह नेगी के बाद शिक्षा मंत्री अचानक बैठक से बाहर निकल आए और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री उन्हें मना कर वापस ले गए. हालांकि इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बेटे के पहली बार हॉस्टल जाने के चलते वह बैठक से जल्दी चले आए थे. : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि आज बैठक में 50 से अधिक एजेंडा पर चर्चा हुई. मंत्रिमंडल में पशुपालन विभाग में मल्टी टास्क कर्मीयों के हजार पद भरने को मंजूरी मिली. रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आए के स्रोत बढ़ाना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता रही है. इसको देखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लिकर टेंडर पुनः भरे जाएंगे. रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में 15 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. वहीं 11 स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों, गैलंट्री अवॉर्डी और प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर रखे जाएंगे. इसमें जुब्बल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर के नाम पर रखा जाएगा. इसके अलावा प्रथम परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा समेत कई ऐतिहासिक हस्तियों के नाम पर स्कूलों के नामकरण किए गए हैं. इसके अलावा रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में होने वाले जिला स्तरीय मेलो को राज्य स्तरीय मेलों का दर्जा दिया गया है. इसमें सल्यारणा मेला, हरोली उत्सव, होली मेला जयसिंहपुर, कहलू महाराज मेला, लिबड मेला समेत कई मेलों को राज्य स्तरीय उत्सव किया जाएगा. वहीं कैबिनेट से अचानक उठकर आने और फिर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ वापस जाने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका बेटा पहली मर्तबा हॉस्टल जा रहा है. ऐसे में वह बैठक से जल्दी उठ कर चले आए. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि एजेंडा पूरा करके जाना बेहतर है. लिहाज़ा वापस लौट गए. वहीं इस दौरान भावुक होने की बात पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी आदमी है जल्दी भावुक हो जाते हैं.

 

About Author