February 14, 2025

माल रोड़ में मर्डर करके भागा आरोपी सिरसा से  सत्येंद्रपाल  गिरफ्तार

 

 

शिमला।शिमला के माल रोड में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने युवक का तेजधार हथियार से ह्त्या करके फरार हुआ आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. SHO सदर धर्मसेन नेगी ने इसकी पुष्टि की है. आरोपी को हरियाणा सिरसा  से पकड़ा गया है. शिमला पुलिस की टीम ने हत्या के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ कर शिमला लाया जा रहा है। बताया जा रहा है आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सिरसा में किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था

About Author