शिमला।शिमला के माल रोड में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने युवक का तेजधार हथियार से ह्त्या करके फरार हुआ आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. SHO सदर धर्मसेन नेगी ने इसकी पुष्टि की है. आरोपी को हरियाणा सिरसा से पकड़ा गया है. शिमला पुलिस की टीम ने हत्या के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ कर शिमला लाया जा रहा है। बताया जा रहा है आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सिरसा में किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*