October 29, 2024

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स की तबीयत खराब आईजीएसमी में दाख़िल

शिमला।कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स की तबीयत सोमवार को खराब होने के कारण उन्हें आइजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अस्पताल में उन्हें स्पेशल वार्ड में रखा है। डाक्टरों की टीम ने सोमवार को भी उनके रूटीन के सभी टेस्ट करवाए, इसके बाद इनका सिटी स्कैन करवाया। डाक्टरों के मुताबिक, कोई ज्यादा बड़ी समस्या नहीं हैं, आयु के साथ शरीर में रहने वाली रुटीन की दर्दें हैं,इसके साथ ही कुछ अन्य परेशानियां भी है। इसलिए डाक्टरों ने इन्हें सिटी स्कैन की रिपोर्ट सामान्य आने के बावजूद अपनी निगरानी में रखा है। इनकी बेटी व कांग्रेस के अन्य नेता इस दौरान उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। इससे पहले रविवार को भी इन्हें लाया गया था। सोमवार को फिर से इन्हें अस्पताल लाया. यहां उनकी शिकायत को दूर करने के लिए सिटी स्कैन करवाया, इसके बाद रिपोर्ट सामान्य आने पर उन्हें डाक्टरों की निगरानी में रखा है। उम्मीद है कि रविवार की तरह फिर से उन्हें शाम के समय घर भेजा जा सकता है

About Author