शिमला।सर्दिया शुरू होते ही अगजनी के मामले बढ़ने लगे है।आये दिन अगजनी से लाखो रुपय का नुकसान हों रहा है। ताजा मामले में आज देर शाम शाम चौपाल उपमंडल क्षेत्र के ग्राम पंचायत माटल के स्थान कुज्वी में कुछ समय पहले एक मकान में आग लग गई है।
यह तीन मंजिला मकान जल कर पूरी तरह से खत्म हो गया है ।यह मकान काकू नाम के ब्यक्ती का बताया जा रहा है मकान को बचाने के लिए स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं । फायर ब्रिगेड को काफी पहले सुचना दे दी गई है परन्तु अभी तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोका पर नहीं पहुंची हैं ।जिस समय यह आग लगी थी उसी समय फायर ब्रिगेड को सुचना दे दी गई थीं। चौपाल से यहां आने के लिए एक घंटा लगता हैं यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी अभी तक नहीं पहुंची है हालांकि यहां स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है यहां आग का तांडव बहुत तेजी से चला है आसपास के मकान के लिए भी खतरा मंडरा रहा है हालांकि बताया जा रहा है कि यहां जानी नुकसान अभी तक नहीं हुआ है अन्य नुकसान बहुत बताया जा रहा है।
चौपाल में अगजनी की इस सप्ताह यह तीसरी घटना है। बीते कल भी चौपाल उपमंडल क्षेत्र के चम्बी में अतरू देवी पत्नी सुखराम व रमेश कुमार पुत्र लायक राम गांव कोट के चम्बी में बने दो मंजिलें अतरु देवी के तीन कमरे व रमेश के चार कमरे के मकान में आग लग गई थी। वही 20 दिसम्बर को जिला के नेरवा में एक मकान में भीषण आग लग गई। पंचायत हलाऊ के शलन गांव में आग की इस घटना में मोहन लाल का 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मकान में करीब 14 कमरे थे
गैस सिलेंडर ओर शार्ट सर्किट मुख्य कारण
अग्निशमन विभाग शिमला ने यह पाया है कि आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर से लेकर और वर्ष शर्ट सर्किट है शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि बीते 13 दिनों में शहर में पांच आगजनी के मामले सामने आए हैं जिनमें दो बड़े हादसे हैं ढली और लक्कड़ बाजार जहां आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ था उनका कहना था कि मार्च में 23 तारीख को भी आईजीएमसी में एक बड़ा अग्निकांड हुआ था लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था और शहर में बड़ा हादसा रुक गया था उन्हें लोगों से भी अपील की है कि गर्मियों के मौसम में सावधानी बरतें अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्व जलाएं और बंद करें बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट होने से बचाएं अपने आसपास जलते हुए माचिस की तीली बीड़ी सिगरेट ना फेंके इससे भी आग लग सकती है
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-