शिमला।प्रदेश में बेरोजगार युवकों के लिए नोकरी का सुनहरा मौका है। खासकर सुरक्षा में अपना कैरियर बनाने वालो के लिए अच्ची खबर है । जिला बिलासपुर में रोजगार विभाग शिमला द्वारा 120 पद भरे जाएंगे।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर के लिए जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए 120 पद निकाले गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास से अधिक, आयु वर्ग 21 से 37 वर्ष, हाइट 168 सेंटीमीटर से ऊपर तथा उम्मीदवार का वज़न 54 किलो से अधिक होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजांे व रिज्यूम सहित 19 दिसम्बर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय ठियोग, 20 दिसम्बर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय जुब्बल, 21 दिसम्बर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय रोहडू तथा 22 दिसम्बर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय चिढ़गांव में प्रातः 10ः30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा