September 15, 2024

जाखू के जंगल मे मिला ब्यक्ति का शव ,जांच में जुटी पुलिस

शिमला।राजधानी के जाखू स्थित जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मामले में जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार
शिमला के जाखू केंद्रीय विद्यालय के पिछले हिस्से की ओर जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसकी उम्र करीब 50 साल के आसपास बताई जा रही है. शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है. लक्कड़ बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी ले जाया गया है. जिसका पोस्मार्टम किया जाएगा.. पुलिस  के मुताबिक यहां मौत पिछले कल हुई है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट या घाव के निशान नहीं है। लेकिन इसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
यह गुत्थी अभी तक अनसुलझी
ढली थाना क्षेत्र के भट्टाकुफर में 50 वर्षिय दर्जी का शव उसके कमरे में
पड़ा मिला था। उसके पेट पर चाकू से कई बार वार किए गए थे। पुलिस पुलिस ने
इसमें आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। लेकिन स्वजनों ने इस में हत्या
की आशंका जताई जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
करीब छह महीने पुराने इस केस का राज अभी तक नहीं खुल पाया है। चाकू पर जो
फिंगर प्रिंट मिले वह भी मैच नहीं हो पाए। दर्जी की हत्या का राज पुलिस
की फाईल में ही दफन होकर रह गया है ।

कसुम्पटी के पास मिला था शव

सिरमौर के एक युवक ने शिमला के कसुम्पटी स्थित रानी मैदान के साथ जंगल
में आत्महत्या की थी। युवक कॉलेज का छात्र था। पुलिस ने इस मामले में
उसके कुछ दोस्तों को हिरासत में भी लिया था। इस मामले में पहले हत्या का
मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। लेकिन हत्या के कारणों का कोई पता
नहीं चल सका।

About Author