शिमला।सर्दिया शुरू होते ही अगजनी के मामले सामने आने लगे है। आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामले प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्कालय में आज दोपहर बाद उस समय अफरातफरी मच गई जब लाइब्रेरी में।जोरदार धमाका हुआ और खिड़की के शीशे टूट गए। प्राप्त जानकरी के अनुसार
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के टॉप फ्लोर पर शॉट सर्किट होने की वजह से यहां पर स्थापित वाई फाई सर्वर रूम की बैटरी में धमाका हो गया। इससे लाइब्रेरी कि खिड़कियों के शीशे टूट गए। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक लाइब्रेरी की टॉप फ्लोर में बनाए गए सर्वर रूम में धमाका हो गया। इस दौरान वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। यहां कार्यरत कर्मचारियों ने तुरंत मैन पैनल को बंद कर दिया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। वही, फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा एक बैटरी को बाहर निकाल कर आग को नियंत्रित कर लिया गया। हालांकि,सर्वर रूम में एक पैनल जल गया। इससे कोई भी जान का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.एसपी बंसल की ओर से सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए की वह सही ढंग से विभागों में देखरेख करें। किसी तरह की दुर्घटना न हो, इसका खास ध्यान रखा जाए। गौर रहे कि एचपीयू की लाइब्रेरी में सैंकड़ों छात्र पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यहां पर टॉप फ्लोर में सर्वर रूम बनाया गया है। लाइब्रेरी की ऑनलाइन गतिविधियों यहां से संचालित की जाती है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिस समय यह धमाका हुआ छात्र लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे
गैस सिलेंडर ओर शार्ट सर्किट मुख्य कारण
अग्निशमन विभाग शिमला ने यह पाया है कि आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर से लेकर और वर्ष शर्ट सर्किट है शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि बीते 13 दिनों में शहर में पांच आगजनी के मामले सामने आए हैं जिनमें दो बड़े हादसे हैं ढली और लक्कड़ बाजार जहां आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ था उनका कहना था कि मार्च में 23 तारीख को भी आईजीएमसी में एक बड़ा अग्निकांड हुआ था लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था और शहर में बड़ा हादसा रुक गया था उन्हें लोगों से भी अपील की है कि गर्मियों के मौसम में सावधानी बर inतें अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्व जलाएं और बंद करें बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट होने से बचाएं अपने आसपास जलते हुए माचिस की तीली बीड़ी सिगरेट ना फेंके इससे भी आग लग सकती है
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा