शिमला।जिला शिमला में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं आज दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है सबसे ज्यादा सड़क हादसे लापरवाही के कारण गाड़ी चलाना बताया जा रहा है ताजा मामले में आज सुबह चौपाल में एक ऑटो कर के नाले में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई है पुलिस मामले में जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज सुबह करीब 8:40 बजे चौपाल थाना से लगभग 14 किलोमीटर दूर धबास व नकौडा़ पुल के मध्य ‘बाहल नाला’ के पास एक एल्टो गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । गाड़ी में एक ही युवक सवार था जिसकी मौका पर ही मोत हो गई है । मृतक की पहचान नवीन शर्मा पुत्र जयलाल शर्मा गांव खादर डाकघर नकौडा़ तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 27 वर्ष के तौर पर हुई है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने सुबह जब हिमालय में एक कर को दुर्घटनाग्रस्त देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवक को मौके पर मृत पाया । जानकारी अनुसार उपरोक्त व्यक्ति आज प्रातः चौपाल से अपने घर खादर के लिए आ रहा था जैसे ही बाहल नाला के पास पहुंचा तो गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे नदी में जा गिरी है । गाड़ी दुघर्टना होने का कारण मालूम नहीं है चौपाल पुलिस मौका पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही कर रहे हैं ।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-