शिमला।जिले में आगजनी के मामले हम नहीं रहे हैं सर्दियां शुरू होते हैं आज चने की घटनाएं सामने आने लगी है ताजा मामले में रोहड़ू के चिडग़ांव में एक दो मंजिला मकान मैं आग लग जाने से पूरी तरह जल कर राख हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज करीब 5:00 बजे तहसील चिडग़ांव के गंवसारी गांव में आग लगने से स्थानीय निवासी केदारनाथ के दो मंजिला मकान पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर गांव के स्थानीय निवासियों व अग्निशमन के कर्मचारियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि शाम 5:00 के लगभग लोगों ने मकान से धुंआ उठता देखा तो आग बुझाने दौड़े । हवा तेज होने के कारण हाथ तेजी से फैलने लगी ।स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और साथ में अग्निशमन विभाग को सूचना दी अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आप बुझाना शुरू किया लेकिन दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया विभाग ने साथ लगते हैं मकान को बचा लिया आग लगने के कारणों का अभी पता नही लगा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
गैस सिलेंडर ओर शार्ट सर्किट मुख्य कारण
अग्निशमन विभाग शिमला ने यह पाया है कि आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर से लेकर और वर्ष शर्ट सर्किट है शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि बीते 13 दिनों में शहर में पांच आगजनी के मामले सामने आए हैं जिनमें दो बड़े हादसे हैं ढली और लक्कड़ बाजार जहां आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ था उनका कहना था कि मार्च में 23 तारीख को भी आईजीएमसी में एक बड़ा अग्निकांड हुआ था लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था और शहर में बड़ा हादसा रुक गया था उन्हें लोगों से भी अपील की है कि गर्मियों के मौसम में सावधानी बरतें अपने घरों में गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्व जलाएं और बंद करें बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट होने से बचाएं अपने आसपास जलते हुए माचिस की तीली बीड़ी सिगरेट ना फेंके इससे भी आग लग सकती
More Stories
आईजीएमसी में कोरोना से महिला की मौत
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार