शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सुरक्षा कर्मियों और प्रशासन के बीच विवाद बढ़ गया है आईजीएमसी में सिक्योरिटी को लेकर हुए नए टेंडर में 25 सुरक्षा गार्ड्स को निकाल दिया गया है शनिवार देर रात जारी की गई लिस्ट में 25 सुरक्षा गार्ड्स को निकाल दिया गया है उसके बाद आईजीएमसी में माहौल गरमा गया है आज सुबह से ही आईजीएमसी में सुरक्षा गार्ड्स ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और काम ठप कर दिया है कोई भी सुरक्षा गार्ड कहीं भी वार्ड में ड्यूटी पर नहीं गया और अपने ऑफिस के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि यह विवाद और बढ़ जाएगा निकाले गए गार्डो के समर्थन में सीटू भी जोरदार प्रदर्शन कर सकता है आईजीएमसी सिक्योरिटी यूनियन के प्रधान बबलू ने बताया कि उनके 25 गार्ड को निकाल दिया गया है क्योंकि वह सच के साथ देते थे और अन्य का विरोध करते थे इसको लेकर प्रशासन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया बबलू ने कहा कि वह अपनी लड़ाई लड़ेंगे और बिना कारण बताएं निकाले गए सुरक्षा कर्मियों के साथ में खड़े रहेंगे गौर तलब है कि सुरक्षा कर्मियों और प्रशासन के बीच काफी लंबे समय से तनातनी चल रही है प्रशासन सुरक्षा कर्मियों की मांग को दरकिनार करते आया है और सुरक्षाकर्मी अपनी मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन आप उन्हें निकाल दिया गया है ।
आईजीएमसी ओर केएनएच में सुरक्षा कर्मियों ने ठप किया काम, नई कंपनी ने निकाले 25 गार्ड

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार