शिमला। जिले में सड़क हद हम नहीं रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में जहां मासूम लोगों की जान जा रही है कोई आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ताजा मामले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी के समीप मंगलवार दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस व ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए तुरंत आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है। जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि बस व ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बस का फ्रंट शीशा व एक तरफ का हिस्स पूरी तरह टूट गया है। जबकि ट्राले का भी एक किनारा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। एचआरटीसी बस सैमी डिलक्स एचपी-63 रिकांगपिओ से शिमला की तरफ आ रही थी। जबकि ट्राला एनएल 01-7650 ठियोग की तरफ जा रहा था। कुफरी के समीप नेशनल हाइवे पर दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई और वाहन वहां से नहीं गुजर रहे थे। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एचआरटीसी की तकनीकी टीम भी माैके पर पहुंची है। टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कुफरी में एचआरटीसी बस और ट्राले में टक्कर, तीन घायल

More Stories
शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज