शिमला। जिले में सड़क हद हम नहीं रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में जहां मासूम लोगों की जान जा रही है कोई आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ताजा मामले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी के समीप मंगलवार दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस व ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए तुरंत आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है। जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि बस व ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बस का फ्रंट शीशा व एक तरफ का हिस्स पूरी तरह टूट गया है। जबकि ट्राले का भी एक किनारा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। एचआरटीसी बस सैमी डिलक्स एचपी-63 रिकांगपिओ से शिमला की तरफ आ रही थी। जबकि ट्राला एनएल 01-7650 ठियोग की तरफ जा रहा था। कुफरी के समीप नेशनल हाइवे पर दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई और वाहन वहां से नहीं गुजर रहे थे। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एचआरटीसी की तकनीकी टीम भी माैके पर पहुंची है। टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कुफरी में एचआरटीसी बस और ट्राले में टक्कर, तीन घायल

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार