September 14, 2024

विधानसभा में गुंजा ऑउट सोर्स का मुद्दा, विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा सरकार ने 10,000 ऑउट सोर्स  कर्मचारीयो को निकाला,विपक्ष का वॉक ऑउट

शिमला।हिमाचल प्रदेश में ऑउट सोर्स पर तैनात कर्मचारीयो  का मुद्दा आज विधानसभा में उठा,विपक्ष ने सवाल उठाया कि वर्तमान सरकार ऑउट सोर्स पर तैनात कर्मचारीयो को निकाल रही है और 10,000 कर्मचारीयो को निकाला गया है इसमें 2000 स्वास्थ्य विभाग में है। विपक्ष ने कहा कि कोरोना काल मे जिन्होंने दूसरे की जिंदगी बचाई उन्ही को आज निकाला जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया।  विपक्ष के नेता जयराम ने कहा कि सरकार का वादा था कि पहली कैबिनेट ने 1 लाख नोकरी देंगे लेकिन यहाँ तो जो लगे है उन्हें निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 तक ऑउट सोर्स कर्मियों को रखा गया है और वह विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे है।  सरकार का इनके ओर कोई धयान नही है।

About Author