October 4, 2024

PHDCCI ने भारत के 19,000+ करोड़ के राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए 10 दिये  महत्वपूर्ण सुझाव 

दिल्ली ।नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 14-15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया…जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए…इस कार्यक्रम के दौरान पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री (PHDCCI) ने भारत सरकार को दस महत्वपूर्ण सुझाव दिये । यह  सुझाव पीएचडीसीसीआई में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत डॉ. जीवन प्रकाश गुप्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को तेजी से आगे बढ़ाना हैं, जिसके लिए 19,744 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
पीएचडीसीसीआई(PHDCCI) द्वारा दिए गए 10 सुझाव:
1.सुमंजित बुनाई सूची में शामिल होना- समुंजित बुनाई सूची में शामिल होने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया की मान्यता के लिये प्रयास करें।
2.ग्रीन हाइड्रोजन/ग्रीन अमोनिया के लिये जीएसटी(GST) का शून्य दर का प्रस्ताव: हाइड्रोजन प्रणाली के विकास को बढ़ावा देने के लिये ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया के लिये जीएसटी की दर को शून्य करें।
3.इलेक्ट्रोलाइज़र और उपकरण के लिये शून्य मूल सीमा शुल्क: ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, परिवहन और संग्रहण के लिये आवश्यक आयातित इलेक्ट्रोलाइजर्स और इसे संबंधित उपकरणों पर मूल आपूर्ति शूल्क को माफ करने का सुझाव दे साथ ही इस लाभ को 2030 तक बढ़ा दें।
4.कर लाभ (धारा 115BAB) का विस्तार: ग्रीन हाइड्रोजन/ग्रीन अमोनिया और इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण के लिये धारा 115BAB के तहत कर लाभ का विस्तार करने की सिफारिश करें और इसे 31 दिसंबर 2030 तक बढ़ाने का सुझाव दें।
5.ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव्स की मान्यता: ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव्स जैसे मेथेनॉल और सुस्त विमान ईंधन(सेफ) को कार्बन क्रेडिट के व्यापार के लिये योग्य गतिविधियों की सूची में शामिल करने के लिये वकीली का समर्थन करें।
6. एसईजेड (SEZ) नियमों में संशोधन: ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया उत्पादन को सुविधाजनक बनाने के लिए साथ ही उद्योग लागतों को कम करके और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हुए विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) नियमों में संशोधन का सुझाव दें।
7. रिन्यूएबल प्लांट्स के लिए एसईजेड नियमों में आराम: नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों को समर्थन देने के लिए एसईजेड नियमों में सुझावित ढील की सिफारिश करें।
8.परियोजना विकास और निर्यात के लिए सुविधा: ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं में साझा उपयोग के लिए ज़मीन का त्वरित आवंटन, वार्षिक भुगतान के रूप में ढिलाई नीलामी प्रक्रिया, और बुनाई पर विकास के लिए सुविधा दें।
9.बिजली बेचने के लिए अतिरिक्त शुल्क की वापसी: ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना विकास को बढ़ावा देने के लिए कुछ राज्यों में सौर परियोजनाओं से बिजली बेचने के लिए अतिरिक्त शुल्क की वापसी को प्रोत्साहित करें।
10. क्षमता निर्माण और परीक्षण सुविधाएं: हाइड्रोजन के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र (COE) स्थापित करने का सुझाव दें ताकि प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण प्रदान किया जा सके साथ ही इलेक्ट्रोलाइजर्स और संग्रहण टैंक्स के लिए परीक्षण बेंच को अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ मेल करने की सिफारिश भी करें।
इस कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता संभाली तो उसने “वसुधैव कुटुंबकम” का नारा अपनाया जो इस विश्वास को दर्शाता हैं कि दुनिया एक परिवार है।  हमारा प्लैनेट अभी हानिकारक जलवायु स्थितियों से जूझ रहा है। यह महत्वपूर्ण है कि हम सब मिलकर कर्तव्यनिष्ठ और रच्नात्मक कदम उठाते हुए तत्परता से कार्य करें।
पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) के अध्यक्ष मिस्टर साकेत दल्मिया ने कहा कि, 10 महत्वपूर्ण सिफारिशें हमारे प्रतिबद्धता के साथ मेल खाती हैं कि हम प्रगतिशील और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए हैं। राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए इन सिफारिशों के साथ कार्बन अंशों को कम करने के न केवल वादा करते हैं, बल्कि आर्थिक विकास और नवाचार को उत्तेजना देने का भी वादा किया जा रहा है। PHDCCI आगे बढ़कर, सरकार, उद्योग हितधारकों, और सिविल सोसायटी के साथ मिलकर एक क्रांति को प्रारंभ करने के लिए समर्पित रहता है, जो हमारे ऊर्जा दृश्य को आने वाली पीढ़ियों के लिए परिभाषित करेगी,”
पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन समिति के अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि, हम भारत के राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को शुरू करते हैं, और इसके साथ हमें इस मिशन के विकास और रणनीतिक प्रवेश को महत्वपूर्ण मानना चाहिए। ग्रीन हाइड्रोजन परिवर्तन कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह न केवल इलेक्ट्रोलाइजर्स के घरेलू निर्माण का समर्थन करता है, बल्कि हमारे देश में ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन भी सुनिश्चित करता है। इसके अलावा ऐसे राज्यों और क्षेत्रों की पहचान और विकास जो बड़े पैमाने पर हाइड्रोजन उत्पादन और उपयोग की क्षमता रखते हैं वे हमारे मिशन की सफलता के लिए कुंजी हैं। ये पहल हमारे ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र की वृद्धि को सिर्फ बढ़ावा ही नहीं देंगे, बल्कि भारत को पर्यावरण के दृष्टिकोण से स्थायी ऊर्जा समाधानों में एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित भी करेंगे जिससे हमारे ऊर्जा के भविष्य को ग्रीन और आत्मनिर्भर बनाने का वादा होगा।
भारत का राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन
आपको बता दें कि, 15 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मिशन की शुरूआत की गई। जिसका उद्देश्य भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन हासिल करना हैं। है। रूपये 19,744 करोड़ के प्रारंभिक निवेश के साथ पीएम नरेंद्र मोदी इसे सतत विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम और युवाओं के लिए निवेश के अवसर के स्रोत के रूप में देखते हैं।

About Author