शिमला।राजधानी शिमला में महिलाओं के प्रति अपराध धाम नहीं रहे हैं आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं बड़े स्तर पर भी यह मामले सामने आने लगे हैं ऐसे ही एक मामला कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हुआ है पीड़ित महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जानकारी के अनुसार
राजधानी शिमला में एक कॉलेज की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना शिमला में आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। मामले के अनुसार पीड़िता और आरोपी दोनों शादीशुदा हैं। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक वर्ष 2019 में उसकी आरोपित से मुलाकात हुई। कुछ समय बाद आरोपित ने उसे यह कहते हुए शादी करने का झांसा दिया कि वह अपने पति से तलाक ले और इसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। वर्ष 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। महिला पुलिस थाना में आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन