शिमला।राजधानी शिमला के शिव बावड़ी मंदिर के पास हुए हादसे में राहत कार्य जारी है। सुबह 7 बजे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। 10 बजे के करीब मलबे में एक और शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान प्रोफेसर पीएल शर्मा के रूप में हुई है। यह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष थे। उनकी पत्नी का शव 2 दिन पहले मिल चुका है। हाथ में लगी अंगूठी से शव की शिनाख्त की गई उनका बेटा भी अभी लापता है।
इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। बता दे कि अंबाला से सेना का छोटा जेसीबी रोबोट को यहां पर मलबा हटाने के लिए लाया गया। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था। मौके पर जैसे ही कोई शव मिलता है, शिनाख्त के वक्त गुमशुदा लोगों के परिजनों की व्याकुलता बढ़ जाती है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपनों की तलाश में लोग लापता लोगों की फोटो लेकर पहुंच रहे हैं। अभी भी मलबे में 8 से 10 और लोगों के लापता होने की आशंका है। बीते 74 घंटे से चल रहे रेस्क्यू चला हुआ है। इस हादसे में अब तक मंदिर के पुजारी सहित 14 लोगों के शव बरामद किए गए। शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हादसों के बाद जिनके स्वजन लापता हैं, वे पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि रेस्क्यू शुरू किया जा सके।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन