February 14, 2025

कृष्णा नगर सॉल्टर हाउस मामला, दो लोगो के शव निकाले गए

शिमला। राजधानी शिमला शहर के कृष्णा नगर में मंगलवार शाम हुए हादसे मामले में  रात को किए गए रेस्क्यू  के दौरान  दो ब्यक्तियों के शव मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है। मृतकों की पहचान
  नवीन भल्ला उर्फ सोनू के तौर पर हुई है जो पंजाब का रहने वाला है जबकि दूसरे  व्यक्ति जिसकी गर्दन मिली है उसका नाम राजू  है जो गोरखपुर (यू पी) का रहने वाला बताया जा रहा है ।

About Author