शिमला। राजधानी शिमला के साथ लगते कांती गांव में हत्या का मामला सामने आया है। शातिरों ने गांव में स्थित मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वहीं झाड़ियों के बीच फैंक दिया ताकि इसकी भनक किसी को न लगे। मृतक की पहचान सुनील दास (59) के तौर पर की गई है।ये मूलतः महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
कांती गांव के भूतेश्वर मंदिर में यह पुजारी था। यह गांव कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है।
पुजारी बीते दो सालों से अधिक समय से मंदिर में रह रहा था।
हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिमला पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा है।
मृतक पुजारी के शरीर पर चोट के निशान थे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया। अंदेशा जताया जा रहा है कि डंडों के वार से पुजारी को हत्या की गई है। ये मंदिर सुनसान जगह पर है और एक किलोमीटर तक कोई भी रिहायश नहीं है, ना ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगा है।
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार महाराष्ट्र निवासी सुनील दास मार्च 2021 से भूतेश्वर मंदिर में रह रहा था। बीते आठ अगस्त को अनुयायियों ने सुनील दास से संपर्क साधा था, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। भूतेश्वर मंदिर में भी पुजारी मौजूद नहीं मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में ग़ायब होने पर अनुयायियों ने पुजारी की तलाश शुरू की। शनिवार को उसका शव मंदिर से 15 मीटर फासले पर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात अपराधियों ने पुजारी को मौत के घाट उतारा है। इस सिलसिले में ढली थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल