February 12, 2025

सुंदरनगर से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस गिरी

सुंदरनगर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस हादसे का शिकार,
सुंदरनगर उपमंडल के कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से लुढ़की बस,
सड़क से लुढ़कने के बाद 50 फीट नीचे मिट्टी में फंसी बस नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा,
बस में चालक-परिचालक सहित सवार थी 13 सवारियां, सभी को आई हल्की चोट,
5 घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक किया गया रेफर,
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की मामले की पुष्टि कहा- घायलों का करवाया जा रहा है उपचार।

About Author