शिमला। बरसात शुरू होते ही स्क्रब टायफस सक्रिय हो गया है।
हिमाचल में स्क्रब टाइफस को लेकर प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 13 मरीज स्क्रब टाइफस के भर्ती हुए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी और पीएचसी काे आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर काेई भी मरीज बुखार का सामने आए और उसके शरीर पर लाल दाने हाें ताे तुरंत उसका स्क्रब टाइफस का टेस्ट करवाएं, ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके। पिछले साल भी 10 से अधिक मरीजों की स्क्रब टाइफस के चलते मौत हुई थी। हालांकि, जो भी मरीज आईजीएमसी में आए हैं, वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं। फिलहाल प्रशासन स्क्रब टाइफस को लेकर अलर्ट पर आ गया है। आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर का कहना है कि स्क्रब टाइफस को लेकर हम सावधानी बरत रहे हैं। बुखार तेज आने पर अस्पताल अाने वाले मरीजाें के स्क्रब टाइफस के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि मरीजों और उनके तीमारदारों को भी इस बीमारी को लेकर जागरूक रहने की जरूरत हैं। गौर रहे कि बरसात के दिनों में स्क्रब टाइफस के मामले बढ़ जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में घास अधिक होने के चलते स्क्रब टाइफस पिस्सू लोगों को काटता है, जिससे मरीज को बुखार आ जाता हैं। ऐसे में समय पर अगर इलाज न करवाएं तो ये जानलेवा भी हो सकता है।
आईजीएमसी में आईसोलैशन वार्ड तैयार
स्क्रब टाइफस के मामले आने से आईजीएमसी प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने स्क्रब टाइफस पीड़ितों के लिए आईसोलैशन वार्ड तैयार किया है, जिसमें पीड़ित मरीजों का उपचार हो रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया हैं कि स्क्रब टाइफस फिलहाल काबू में हैं, इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं।
ऐसे फैलता है स्क्रब टाइफस
स्क्रब टाइफस पिस्सू के काटने से फैलता है। इस बीमारी को फैलने में दो से तीन सप्ताह का समय भी लग सकता हैं। झाड़ियों, खेतों, कच्चे रास्तों, कैंपिंग, जंगलों या चूहों वाले स्थानों से होकर गुजरने वाले लोग अधिकतर इस रोग की चपेट में आते हैं। झाड़ियों में रहने वाले यह पिस्सू व्यक्ति को काट लेते हैं। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के शरीर पर लाल निशान पड़ता है और चमड़ी उखड़ने के बाद निशान काले रंग का होने लगता है। स्क्रब टाइफस के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में दिखाएं।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा