December 26, 2024

आईजीएमसी में प्रशिक्षु चिकित्सको ने किया योग, डॉ का दावा योग से ठीक होती है कई बीमारियां

Featured Video Play Icon

शिमला। योग दिवस पर बुधवार को आईजीएसमी शिमला में फिजियोलॉजी विभाग द्वारा सभागार में योग का आयोजन किया गया । एमबीबीएस प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु चिकित्सको ने योग किया जिसमें  विभीन्न प्रकार के योग किया

गया।
आइजीएमसी में फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अनिता पदम ने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा वीते साल यह निर्देश दिया था कि योग दिवस पर सभी।मेडिकल कॉलेज में योग किया जाए।  उनका कहना था इसी को लेकर बीते 3 दिन से अभ्यास किया जा रहा था और आज योग दिवस पर योग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  हिमाचल प्रदेश में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज के दिन लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही कहा कि योग भारत वर्ष की दुनिया को एक अमूल्य देन है जिसके5 हजार वर्षों का स्वर्णिम इतिहास है।
हिमाचल प्रदेश में आयुष विभाग द्वारा लोगों को लगातार प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि लोग निरोग जीवन जी सके। उन्होंने कहा कि 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मूल्य विषय हर घर आंगन योग पर रखा गया है जिसका मकसद है कि हर घर के आंगन में योग हो।
एचओडी डॉ अनिता पदम ने बताया कि योग से बहुत सी बीमारी ठीक होती है इस लिए लोगो को योग करना चाहिए।उनका कहना था शुगर, हाइपरटेंशन, हार्ट की बीमारी व अन्य कई बीमारी योग से ठीक होती है। उनका कहना था अस्प्ताल में मरीजो को भी योग के लिए प्रेरित किया जाता है और उन्हें योग से होने वाले लाभ को बताया जाता है। गौरतलब है कि आज योग दिवस पर देश भर में योग दिवस मनाया जा रहा है।  हमारे
इतिहास को यदि देखा जाए तो ऋषि मुनि ने भी योग को प्राथमिकता दी है ओर कई बीमारी से बचने के लिए यह आवश्यक है।

About Author