शिमला।राजधानी शिमला में महिलाओं और नाबालिक लड़कियों के प्रति दुष्कर्म के मामले थम नहीं रहे हैं पुलिस की सख्ती के बावजूद भी आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामले में शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में एक नाबालिग युवती के साथ टैक्सी ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता मुम्बई की रहने वाली है। पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार अप्रैल माह में पीड़िता परिवार सहित शिमला घूमने आई थी। परिवार ने घूमने के लिए हरियाणा नम्बर की टैक्सी हायर की थी। टैक्सी चालक घुमाने के बहाने रात को नाबालिग को अकेला सुनसान जगह ले गया जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब पीड़िता का परिवार वापिस मुंबई पहुंचा, तो उसने मामले का खुलासा किया। इसके बाद मुम्बई के गोरेग्रां थाने में मामला दर्ज किया गया। वहां की पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर के तहत मामला ठियोग स्थानांतरित किया गया। ठियोग पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का परिवार 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शिमला के ट्रिप पर आया था। 12 अप्रैल को परिवार हरियाणा नम्बर की एक टैक्सी में कुफरी के एक होटल पहुंचा। टेक्सी ड्राइवर हिमाचल से बाहर का रहने वाला है। वह 13 अप्रैल की देर शाम पीड़िता को साइटसीन का झांसा देकर अकेले टैक्सी में ले गया। इसके बाद पीड़िता को एक अलग जगह ले गया और जबरन पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। ठियोग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा