शिमला।।राजीव गाँधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, शिमला की एलुमनी एसोसिएशन द्वारा महाविद्यालय के पूर्व छात्रों तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों के लिए 3-4 जून, 2023 को आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आये 37 प्रतिभागियों ने पांच वर्गों (पुरुष एकल, पुरूष युगल 35, पुरूष युगल 45 मिश्रित युगल, तथा महिला एकल ओपन) में हुई प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. अनुपम गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने टूर्नामेंट के विजयी रहे खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान करने पश्चात अपने सम्बोधन में इस टूर्नामेंट के आयोजकों तथा प्रतिभागियों को इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का महाविद्यालय के साथ भावात्मक सम्बंध होता है और किसी भी महाविद्यालय के प्रचार प्रसार एवं विस्तार में पूर्व छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इससे पहले इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में, पुरुष एकल वर्ग में डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने मुनीत लखनपाल को, 35-45 आयुवर्ग के पुरुष युगल वर्गमें कृष्ण कुमार नेगी और नीरज शांडिल की जोड़ी ने धर्मेंद्र मेहता और मुनीत लखनपाल की जोड़ी को तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पुरुष युगल वर्ग में पीडी कौशल और दीपक गुप्ता की जोड़ी ने सुधीर जस्वाल और यश पॉल ठाकुर की जोड़ी को हराकर जीत हासिल की।वहीँ मिश्रित युगल मुकाबलों के मुकाबले में कामिनी शांडिल और हेमंत शर्मा की जोड़ी ने विदुषी और अनुपम की जोड़ी को तथा महिला एकल मुकाबले में कामिनी शांडिल ने विदुषी को हराया।वहीँ पुरुष एकल मुकाबलों में डॉ पीडी कौशल ने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कृष्ण कुमार नेगी को हराकर जीत हासिल की। इस अवसर पर कोटशेरा एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर, डॉ. राज कुमार, डॉ. हिमांशु परमार, डॉ. कामिनी शांडिल, बैडमिंटन कोच सनी पापटा विशिष्ट अतिथि के रूप मेंउपस्थित थे। टूर्नामेंट में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ पंकज बसोटिया, डॉ गोपाल संघाइक, दिनेश शर्मा, जितेंदर ठाकुर इत्यादि भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के सचिव डॉ. पी.एल. वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय प्रशासन, एलुमनी एसोसिएशन की कार्यकारिणी व सदस्य तथा विभिन्न महाविद्यालय से आए प्रतिभागियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार