शिमला: राजधानी शिमला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उस वक्त बाहरी हंगामा हुआ, जब मृतक के परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करने के लिए एसपी ऑफिस के बाहर ही पहुंच गए. शनिवार दोपहर शिमला शहर के साथ लगते कसुम्पटी इलाके में बीते 28 दिनों से लापता युवक का शव मिला है. हैरानी की बात है कि पुलिस चौकी से सिर्फ चंद मीटर की दूरी पर ही था. बावजूद इसके पुलिस की इस नजर नहीं पड़ी. मृतक के परिजन मामले में हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. मृतक मूल रूप से सिरमौर का रहने वाला था और यहां अपना इलाज कराने के लिए जीजा के घर पर आया हुआ था. मृतक न तो शिमला में किसी व्यक्ति को जानता था और न ही उसे इस इलाके के बारे में पता था.
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार