शिमला: राजधानी शिमला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उस वक्त बाहरी हंगामा हुआ, जब मृतक के परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करने के लिए एसपी ऑफिस के बाहर ही पहुंच गए. शनिवार दोपहर शिमला शहर के साथ लगते कसुम्पटी इलाके में बीते 28 दिनों से लापता युवक का शव मिला है. हैरानी की बात है कि पुलिस चौकी से सिर्फ चंद मीटर की दूरी पर ही था. बावजूद इसके पुलिस की इस नजर नहीं पड़ी. मृतक के परिजन मामले में हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. मृतक मूल रूप से सिरमौर का रहने वाला था और यहां अपना इलाज कराने के लिए जीजा के घर पर आया हुआ था. मृतक न तो शिमला में किसी व्यक्ति को जानता था और न ही उसे इस इलाके के बारे में पता था.
More Stories
ज्यूरी में एक गाड़ी में लगी आग, लाखों का नुक्सान,कार चालक सुरक्षित
निर्जला एकादशी पर नोफल संस्था ने किया दूध और जलेबी का वितरण
शिमला में दिखेगा चिंग फुंगली का जादुई जादू, गेयटी थियेटर में 6 से 20 जून तक चलेगा शो