शिमला।जिला शिमला के रोहड़ू में एक बड़ा हादसा हुआ है यहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई है पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है .
। प्राप्त जानकारी के अनुसार
रोहड़ू में एक आल्टो कार पब्बर नदी में गिर गई है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है।
वही दो युवक घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा रोहड़ू के सीमा के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि रामपुर से एक कार में सवार होकर पांच युवक शादी समारोह के लिए चिढ़गांव के थाना क्षेत्र जा रहे थे।
जैसे ही रोहड़ू के सीमा के पास पहुंचे कि चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे गाड़ी पब्बर नदी में जा गिरी।हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
दो युवक घायल है। सभी मृतक 20 से 25 साल की आयु के बताए जा रहे हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही है यह सभी रामपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
। मृतकों की पहचान
1श्रेय नेगी पुत्र लेख राज गांव करशली डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 18
2शिंवाग पुत्र रुप लाल गांव कुल डाकघर मझारली तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 18
3जतीर पुत्र मनी लाल गांव दलाश डाकघर तकलेच तहसील रामपुर उम्र 20साल
घायल
1करुण चौहान पुत्र तारा चंद गांव गोपालपुर डाकघर करतोट तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 20साल
2रमन पुत्र राज पाल गांव बशोली डाक घर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 22
घायलों का उपचार सिविल अस्पताल रोहडू में चल रहा है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार