December 3, 2024

स्कूलों में अनिवार्य विषयों के तौर पर शुरू किया जाए जियोग्राफी

शिमला। जियोग्राफिक सोसाइटी आफ हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से शिमला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भूगोल जैसे महत्वपूर्ण विषय को 11वीं व 12वीं कक्षाओं के अलावा कॉलेजों में अनिवार्य विषय के रूप में शुरू करवाने की मांग की। मांग की गई कि सरकार की तरफ से कैबिनेट के माध्यम से मजबूत निर्णय लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत व हमारे भौगोलिक विविधताओं को देखते हुए हमारे पहाड़ी क्षेत्र कि समझ को बढ़ाने हेतु भूगोल विषय के महत्व को समझना होगा। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना व भूगोल जैसे अति महत्वपूर्ण विषय में विद्यालय प्रवक्ताओं व महाविद्यालय सहायक आचार्य के रूप में रोजगार को सृजित करना मुख्य उदेश्य है। जियोग्राफिकल सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश के सचिव डॉ. बीआर ठाकुर का कहना है कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने व मजबूत निर्णय लेकर इस विषय पर काम होगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य तौर पर हिमाचल विश्वविद्यालय से डाॅ. राम लाल व शोध छात्रा नैना सांभर ने भाग लिया।

About Author