10 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 40 संवेदनशील 99 मतदान केंद्र सामान्य
149 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह के समय बारिश हुई।बावजूद इसके लोग मतदान करने के लिए पहुंचे। शिमला शहर के 93,920 मतदाता 102 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। मतदान शाम 4 बजे तक होगा। चुनाव में कांग्रेस व भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी व सीपीआईएम ने भी कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। चुनाव से पहले सभी जीत का दावा कर रहे हैं। शहर की जनता ही तय करेगी कि किसको नगर निगम की कमान सौंपी जानी है।
शराब की दुकानें बंद
निर्वाचन के दृष्टिगत नगर निगम शिमला की परिधि में सभी शराब की दुकानों, बार, पाकशाला, होटलों इत्यादि को 30 अप्रैल को सांय 4 बजे से 02 मई तक शराब व अन्य मादक पदार्थ के वितरित करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
सहायक मतदान केंद्र बनाए
नगर निगम शिमला के 34 वार्डो के निर्वाचन के लिए 149 मतदान केंद्र स्थापित किए गये हैं। 4 वार्डो, लोअर ढली, विकासनगर, कंगनाधर एवं न्यू शिमला के लिए 4 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गये है। नगर निगम शिमला के सामान्य निर्वाचन के लिए 153 मतदान दल नियुक्त किए गये है, जिसमें लगभग 1000 मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। 149 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 40 संवेदनशील तथा 99 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गये है।
इसकी हो रही वेब कास्टिंग
अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग की जा रही है ।
34 वार्डो के लिए 93920 मतदाता
नगर निगम चुनाव में 93,920 वोटर मतदान करेंगे। इसमें 49759 पुरुष और 44161 महिला मतदाता हैं।
यहां सबसे ज्यादा वोटर
नगर निगम के कुल 34 वार्ड हैं। इनमें सबसे अधिक 4161 मतदाता विकासनगर वार्ड में है। जबकि सबसे कम 1166 मतदाता मल्याणा वार्ड में है।
बाक्स
कुल वार्ड 34
कुल उम्मीदवार 102
पोलिंग बूथ 153
संवेदनशील पोलिंग बूथ 40
अति संवेदनशील पोलिंग बूथ 10
कर्मचारी, पुलिस जवान 1000
रिजर्व टीम 250
कुल वोटर 93920
पुरूष मतदाता 49759
महिला मतदाता 44161
मतदान के लिए यह पहचान पत्र लाना होगा
वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट आॅफिस की पासबुक, स्वास्थ्य कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सरकारी संस्था के पहचान पत्र और विकलांगता पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा