शिमला के तारा हॉल स्कूल में शनिवार को इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस 2 दिवसीय टूर्नामेंट में सेंट ल्युक स्कूल सोलन विजेता जबकि शिमला का चेल्सी स्कूल रनर अप रहा। इस गर्ल टूर्नामेंट में 12 टीमों के 144 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया।
रनर अप टीम चेल्सी की सायशा, पार्वी भारद्वाज, अहाना, कंगन,सुकृतिका,सपंदन, एनिश, मान्या शर्मा,रिधिमा, मान्या, रिया और सेजल ने बेहतरीन प्रदर्श कर रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की।
More Stories
आईजीएमसी ओर केएनएच में सुरक्षा कर्मियों ने ठप किया काम, नई कंपनी ने निकाले 25 गार्ड
आईजीएमसी के सुरक्षाकर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
एसजेवीएन के शेयर में पिछले 6 माह में 225 प्रतिशत की बढ़ौतरी 6 माह पहले 32.65 पैसे थी शेयर की वैल्यू अब 73.15 पैसे एसजेवीएन का शेयर