शिमला के तारा हॉल स्कूल में शनिवार को इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस 2 दिवसीय टूर्नामेंट में सेंट ल्युक स्कूल सोलन विजेता जबकि शिमला का चेल्सी स्कूल रनर अप रहा। इस गर्ल टूर्नामेंट में 12 टीमों के 144 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया।
रनर अप टीम चेल्सी की सायशा, पार्वी भारद्वाज, अहाना, कंगन,सुकृतिका,सपंदन, एनिश, मान्या शर्मा,रिधिमा, मान्या, रिया और सेजल ने बेहतरीन प्रदर्श कर रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*