परीक्षा में 97.45 प्रसेंटाईल अर्जित कर एम्स पटना में मिली तैनाती
शिमला, ।शिमला ग्रामीण की पंचायत पाहल के गांव न्हेवट की प्रभा वर्मा ने नर्सिंगऑफिसर की परीक्षा उर्तीण कर अपने दिवंग्त पिता की इच्छा को पूरा किया है। प्रभा ने एम्स की परीक्षा 97.45 प्रसेंटाईल अर्जित किए है। जिसके बाद उन्हें एम्स पटना में तैनाती दी गई है। वहीं प्रभा ने एम्स की नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा के साथ चंडीगढ के संगरूर में स्थित पीजीआई के नर्सिंंग आॅफिसर की परीक्षा को भी उर्तीण किया है। इस बारे में जब प्रभा से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की है। उनके दिवंग्त पिता खूब चंद वर्मा जी का सपना था कि उनकी बेटी नर्सिंग आफिसर बनकर देष व प्रदेष की सेवा में अपना योगदान दें। वहीं प्रभा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता तृप्ता वर्मा व परिवार के अन्य सदस्यों को दिया ।
More Stories
रोहड़ू में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल,बड़ा हादसा टला
रेस्टोरेंट में कुक लगा रहा था पंजाबी तड़का ,भड़क गई आग बड़ा हादसा टला
करसोग में 300 फीट नीचे गिरी एचआरटीसी बस, 45 यात्री घायल