शिमला।लिटिल जैम्स स्कूल शिमला में हिमाचल दिवस धूमधाम से मनाया गया। हिमाचल जिसमें नन्हें छात्र-छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें-नन्हें बच्चों ने कार्यक्रम में कविता पाठ व पहाड़ी नाटी पर नृत्य प्रस्तुत किया व नन्हें बच्चो ने पारम्परिक हिमाचली वेशभूषा में सज कर रैंप पर अपना जादू बिखेरा। यह कार्यक्रम स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सीमा शर्मा व योगिता, अम्बिका और दीपिका की मौजदगी में हुआ । डॉ सीमा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के लिए हिमाचल दिवस में निम्न-गतिविधिया आयोजित किए जाने का उद्देश्य ये था कि बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहे। इस दौरान हिमाचली वेशभूषा में बच्चों ने पहाड़ी नाटी पर नृत्य प्रस्तुत दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर हिमाचल और मिस हिमाचल का चयन रहा। इसके तहत सियांश को मिस्टर हिमाचल और नायरा कालरा को मिस हिमाचल चुना गया। दोनो कोस्कूल प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया।
लिटिल जैम्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया।हिमाचल दिवस

More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*