October 22, 2024

नव युवा शक्ति ने कुफटू व मरावग में किया पौधरोपण

शिमला: नव युवा शक्ति मण्डल कुफटू के सदस्यों ने कुफटू व मरावग के जंगल और निजी भूमि में पौधरोपण किया । इस पौधा रोपण में देवदार , बान, मोरू, अखरोट के 100 पौधे लगाए गए। हमारा उद्देश्य है कि पर्यावरण को संरक्षित करना तथा पशुओं के लिए चारा मिल सके । सभी सदस्यों ने पौधों की देखभाल की ज़िमेदारी भी ली है । हमारा उद्देश्य सिर्फ पेड़ लगाने मात्र का नहीँ अपितु उन्हें बचाने का भी है । हम सभी से अपील करते है कि सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो और पर्यावरण भी सुरक्षित हो। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ढली के पूर्व उप प्रधान श्री नरेन्द्र सिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे । युवक मण्डल के प्रधान गगन , सचिव साहिल , सदस्य चेतराम, पीरू चौहान,अमन और मण्डल के अध्यक्ष व वर्तमान में ग्राम पंचायत कोहलुजुब्बड़ से वार्ड सदस्य श्री देविन्द्र कुमार उपस्थित रहे। हम वन विभाग का तहे दिल से धन्यवाद करतें है जिन्होंने हमे इस पुण्य कार्य में सहयोग दिया । हम सभी से अपील करते है कि वनों को बचाएं और अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगायें । प्रकृति को सुंदर बनाए रखने में हम सदैव तत्पर रहेंगे ।

About Author