शिमला।राजधानी शिमला में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं आए दिन घरों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं पुलिस भी लोगों को अलर्ट रहने की अपील करती आई है ताजा मामले में
राजधानी शिमला जाखू स्थित सोढी निवास में चोरो ने दो घरो में
सेंध लगा दी । सोढी निवास में घुसे चोर दो धरो के ताले
तोड़कर पितल के गिलास, थालियां सहित अन्य कीमती सामान को चुरा
कर ले गए। यह चोरी परमजीत सिंह सोढी, श्याम सिंह सोढी के घर में
हुई है। ये दोनों दिल्ली में रहते हैं। शिमला में इनके घर में कोई
नहीं रहता। इनका एक भतिजा शिमला स्थित तेंजिन अस्पताल में डॉक्टर
है। शाम को जब वह डयूटी से वापिस आया तो दो घरों में ताले टूटे
हुए थे। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लोगों से
पूछताछ की।
डीजीपी के घर से 200 मीटर दूरी पर है सोढी निवास
जाखू में जिन दो घरों के ताले टूटे हैं उससे करीब 200 मीटर की
दूरी पर पुलिस महानिदेशक का घर है। जाखू में एक महीने के भीतर
चोरी की यह तीसरी घटना है। लगातार हो रही चोरियों से अब लोगो में
भी खौफ है, लोग अपने घर से भी अब कामकाज के निकलने से कतरा रहे
है। इसका ये कारण है की यहां पर रहने वाले ज्यादतार घरों के
लोग कर्मचारी या दुकान व्यवसाई है,जिनके घरों में दिन भर कोई नही
रहता, जिसका फायदा चोर उठा रहे है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार