शिमला। जिले में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है।आये दिन सड़क हादसों में मासूमो की जान जा रही है। ताजा मामले मेंचौपाल के नेरवा में एक कार के खाई में गिर जाने से एक ब्यक्ति की मौत हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात नेरूवा थाना से लगभग 10 किलोमीटर दुर ‘शामठा’ (ग्राम पंचायत चंयजन) के पास शामठा टिक्करी सड़क पर एक मारूति यूके 07डी-8436 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। गाड़ी दुर्घटना होने की जानकारी रविवार सुबह समय करीब 9:00 बजे प तब मिली जब कोई व्यक्ति गाड़ी लेकर शामठ सड़क से गुजर रहा था तो उस गाड़ी वाले की नजर अचानक नीचे खाई में पड़ी । ब्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को व पुलिस को दी । अभी तक की जानकारी अनुसार इस गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था । जिसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई है । मृतक की पहचान निकाराम गांव पालैंअ डाकघर ईडा़ तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 35 वर्ष, के रूप में की गई है ।पंचायत के स्थानीय लोगों व पुलिस मौका पर पहुंच गई है । पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया गया है । शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया जा रहा है । एसपी मोहित चावला ने मामले की पुस्टि की है
नेरवा मे गाड़ी गिरी 1 की मौत

More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा