October 22, 2024

पड़ोसी राज्य सेआने वाले श्रद्धालु से अपील, करे कोरोना नियमो का पालन ,डीजीपी ने पड़ोसी राज्य के डीजीपी को लिखा पत्र 

शिमला।हिमाचल के साथ लगते पड़ोसी राज्यों व दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में डीजीपी ने लिखा कि वह अपने राज्यों के लोगों को हिमाचल प्रदेश के प्रावधानों के बारे में जागरूक करवाएं। हिमाचल सरकार की ओर से किए गए प्रावधानों का सख्ती से पालन करने के लिए उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है। इसके अलावा उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों से भी नियमों का पालन करने को कहा है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि श्रावण नवरात्रों के लिए पुलिस विभाग ने तैयारियां कर दी है। मंदिरों में सरकार के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता हैं, तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  गौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए श्रावण नवरात्र में मंदिरों में दर्शन के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गई है। इनमें कहा गया है कि मेला अफसर और पुलिस मेला अफसर यह सुनिश्चित करेंगे कि नो मास्क-नो मास्क दर्शन के सिद्धांत को लागू किया जाए। इन मेलों में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी होगी और सैनिटाइजेशन का इंतजाम भी करना होगा। जो लोग बाहर से इन मेलों के लिए आ रहे हैं, उनको कोविड-19 रिपोर्ट लानी होगी। अगर उनको दोनों दोस्त वैक्सीन कि नहीं लगी है। अगर वैक्सीन लग गई है तो उसका सर्टिफिकेट लाना होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने यह प्रावधान सिर्फ हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए लागू किया था। जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में और बंदिशे लगने वाली हैं और इनका फैसला अगली कैबिनेट में होगा।

About Author